पुरानी रंजिश में दबंगों ने अधेड़ के हाथ पैर तोड़े
दबंगों ने पूर्व में जमीन पर कब्जा करने की थी कोशिश
घात लगाकर किया हमला, अधेड़ हुआ हैलट रेफेर
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, मुल्जिमों की तलाश में जुटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ग्राम हिरनी में दबंगों ने घात लगाकर अधेड़ को लाठी-डंडों व धारदार हथियार से से बुरी तरह पीटा। बताया जाता है कि राहगीरों ने अधेड़ को आकर बचाया, नहीं तो दबंग जान से मार देते । घायल का नाम लाखन बताया जा रहा है।
दबंगों की बुरी तरह मारपीट से अधेड़ के सर व हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। अधेड़ को लोग उठाकर सरकारी अस्पताल लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया।
अधेड़ की पत्नी ने बताया की दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते रहे हैं, जिसका विरोध करने के कारण उक्त सभी रंजिश मानते हैं। सोमवार को किसी काम से निकले अधेड़ को दबंगों ने घेर लिया और बुरी तरह पीटा है। वहीं पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!