नूरमोहम्मद/जहानाबाद
जहानाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है जिसके चलते अपराधियों में अफरा तफरी का माहौल है आज दो अपराधियों को पुलिस ने देसी बम के साथ गिरफ्तार किया है!
आज 5 सितंबर को कस्बा प्रभारी नीरज कुमार कुशवाहा क्षेत्र की सलामतगी और अपराधियों की तलाश में गश्त पर थे कि तभी मुखबिर द्वारा आकर सूचना दी गई की दो अपराधी किस्म के व्यक्ति तेजा नगर स्थित रिंद नदी के पुराने पुल के पास किसी अपराध को अंजाम देने के नियत से खड़े हैं।
सूचना प्राप्त होते ही नीरज कुमार कुशवाहा ने थाना प्रभारी के निर्देशानुसार योजनाबद्ध तरीके से घेरकर मौके से शहाबुद्दीन पुत्र बाबू कुरैशी उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी का कस्योड़ा/काजी टोला, जहानाबाद, फतेहपुर एवं दूसरे अभियुक्त सद्दाम पुत्र रहमतुल्लाह उम्र 30 वर्ष मोहल्ला रज्योड़ा जहानाबाद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान दोनों के पास से 2-2 अदद जिंदा देसी बम बरामद हुए जिसे मौके पर निष्क्रिय कर दिया गया एवं विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान करते हुए माननीय न्यायालय फतेहपुर के समक्ष प्रस्तुत किया।
इसमें शहाबुद्दीन पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में 15 मुकदमे पंजीकृत हैं तो सद्दाम पर विभिन्न धाराओं में चार मुकदमे पंजीकृत हैं। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार की इच्छा के अनुसार क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर को किसी भी स्थिति में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा अपराधी चाहे जितना ही ताकतवर क्यों ना हो उसको बिना किसी दबाव के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!