जहानाबाद/ फतेहपुर
फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के भवानी सिंह के पुरवा ग्राम में एक महिला ने फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली!
प्राप्त सूचना के अनुसार भवानी सिंह के पुरवा के रहने वाले मौजी लाल कुशवाहा पुत्र रामसेवक कुशवाहा ने अपनी बेटी उमा देवी का विवाह जगदीश कुशवाहा पुत्र अज्ञात निवासी नंदापुर, थाना एवं तहसील बिंदकी, जिला फतेहपुर के साथ करीब 12 वर्ष पूर्व किया था जिससे दो बच्चे बेटा अमन 11 वर्ष व पुत्री ममता 4 वर्ष है!
2 वर्ष पहले जगदीश का एक रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी मृत्यु के पश्चात उमा देवी को ₹400000 मोटर इनशोरेन्स के मिले थे। उमा देवी के दो जेठ राजेंद्र कुशवाहा एवं विजय कुशवाहा हैं
मौजी लाल ने बताया कि राजेंद्र कुशवाहा एवं विजय कुशवाहा ने कथित तौर पर जगदीश की मृत्यु के बाद जो ₹400000 क्लेम मिले थे वह बहला-फुसलाकर उमादेवी से ले लिया इसके बाद से दोनों जेठ एवं जिठानी मिलकर आए दिन उमा देवी को गाली गलौज मार पीट करने लगे।
4 सितंबर को बेटी द्वारा मारपीट की सूचना दिए जाने के बाद मौजी लाल उसको विदा कराने गया परंतु जेठ और जिठानीयों ने गाली गलौज करते हुए उमा को भेजने से मना कर दिया तब मोतीलाल बेटी की स्थिति को देखते हुए जबरदस्ती ले आया परंतु जेठ जेठानी ने दोनों ही बच्चों को नहीं आने दिया इन्हीं सब बातों को लेकर उमा देवी दिमागी रूप से दबाव में थी और चार-पांच सितंबर की रात्रि में किसी वक्त फांसी लगा लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई उमा देवी को फांसी पर लटका देखकर घरवालों के होश उड़ गए और घर में कोहराम मच गया इसी बीच किसी ने जहानाबाद पुलिस को सूचना दे दी जहानाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है परंतु कुछ लोग इस घटना को 2 दिन पहले बिंदकी के तालाब में मिली लाश से जोड़कर देखने का प्रयास कर रहे हैं अब वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा!
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!