रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर वृहस्पतिवार कोतवाली क्षेत्र के भदरस गांव में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक किसान की खेत के पास बनी झोपड़ी में सोते समय जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई।
भदरस गावं निवासी मटरू खेत में शाम को पानी लगाने के लिए गया था। बिजली न आने के चलते किसान खेतो के पास बनी झोपड़ी में सो रहा था। सोते समय उसको जहरीले सांप ने काट लिया जैसे ही उसने उठकर टार्च जलाकर देखा तो एक जहरीला सांप झोपडी से खेतों की तरफ जा रहा था।किसान ने सांप काटने की सूचना परिजनों को फोन पर दी। आनन फानन में परिजन उसको लेकर घाटमपुर सी एच सी पहुंचे ।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। परन्तु परिजनों को एम्बुलेंस सेवा घंटो तक नही मिल पाई। जिसके चलते निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाते समय किसान ने रास्ते में दम तोड़ दिया। किसान की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!