जहानाबाद/ फतेहपुर
बैंक ऑफ बड़ौदा की जहानाबाद शाखा जहानाबाद कानपुर रोड पर स्टेट बैंक के सामने नई बिल्डिंग में स्थानांतरित हो गई है। बैंक के उक्त शाखा का उद्घाटन फतेहपुर से आए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अतुल कुमार खरे की उपस्थिति में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा ऑनलाइन किया गया।
इस अवसर पर श्री अतुल कुमार खरे ने बताया कि हमारी जहानाबाद शाखा 41 वर्षों से जनता की सेवा में निरंतर लगी हुई है। हम जहानाबाद शाखा से 113 करोड़ रुपए का व्यापार करते हैं जिसमें हमने 33 करोड़ रुपए का लोगों को लघु मध्यम उद्योग के लिए एवं कृषकों को कृषि के लिए वह अन्य मदों में लोन दिया है।
वही किसानों आम लोगों तथा मध्यम व्यापारियों द्वारा बैंक पर विश्वास जताते हुए 80 करोड़ का लेन देन किया जाता है हम अपनी शाखा से छोटे उद्योगों के लिए, भैंस पालन के लिए, कृषि के लिए, गृह ऋण के अतिरिक्त व्यक्तिगत ऋण भी अपनी शाखा द्वारा उपलब्ध कराते हैं।
उन्होंने बताया कि पुरानी शाखा में जगह कम होने के कारण दिक्कत होती थी जिसके चलते नई शाखा में बैंक को संचालित किया जाएगा किसी को किसी भी प्रकार की सहायता ऋण आदि चाहिए तो वह मुख्य शाखा प्रबंधक से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकता है इस अवसर पर बैंक के मुख्य प्रबंधक गोपाल झा एवं बैंक के सभी कर्मचारीगण तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!