रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
*कानपुर नगर के कस्बा घाटमपुर* जहानाबाद रोड पर स्थित अर्पित ग्रामीण विकास संस्थान की लावा महिला समिति द्वारा संचालित अर्पित रूलर मार्ट का आज नाबार्ड की कानपुर जिला महाप्रबंधक श्रीमती सुमन शुक्ला ने निरीक्षण किया।
साथ ही समिति की कार्यकारिणी रंजन शर्मा व अर्पित ग्रामीण विकास संस्थान की सचिव सुमन सिंह ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
श्रीमती सुमन शुक्ला ने समिति के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना भी किया। आगे काम को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क ,स्कूली बच्चों की ड्रेस और रेडीमेड कपड़े,व तकिया के कवर व अन्य कार्यों को देख तारीफ करते नजर आयी। वहीं महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्नति के गुण बताए।
मौके पर मुख्य रूप से पप्पी सचान, दीप्ती, मंजूलता , स्वाती,नीशू सचान उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!