रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर नगर के कस्बा घाटमपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रत्यासी के समर्थन में किया सम्मेलन।जैसे जैसे उपचुनाव में मतदान की तिथि करीब आती जा रही है, वैसे ही घाटमपुर विधानसभा में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह पार्टी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में घाटमपुर पहुंचे और सम्मेलन में युवाओं को संबोधित किया। बताते चलें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायिका कमला रानी वरुण के असामयिक मृत्यु से घाटमपुर सीट रिक्त हुई थी।
मौके पर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, विधायक नीलिमा कटियार, जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, वरिष्ठ नेता विकास दुबे, समेत कई दर्जन नेता दल बल के साथ मौजूद रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा की मैं मोदी जी व योगी जी के सम्मान के लिए आपके बीच आया हूँ।
जिस प्रकार आपने कमलारानी वरुण को विधायक बनाया था उसी प्रकार उपेंद्र पासवान को आशीर्वाद दीजिये।
कार्यक्रम में युवाओं की भारी भीड़ मौजूद रही। क्षेत्र में निजी बसों से लोगों को ढोकर लाया गया था। कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन्स की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गयीं।
सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ती रहीं। कार्यक्रम उपरांत मीडिया द्वारा प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर कहा गया कि योगी सरकार उन्हें अच्छे से संभाल रही है। वहीं बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान पर बात करने से स्वतंत्रदेव सिंह बचते नजर आये।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!