घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के भदरस गांव में शाम से लापता 6 वर्षीय बच्ची का शव सुबह गांव से एक किमी दूर जंगल में मंदिर के पास क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जानकारी के अनुसार भदरस गांव निवासी करण गौतम की 6 वर्षीय पुत्री भूरी जो शाम 5:00 बजे घर से लापता थी।
परिजनों द्वारा उसे देर रात तक ढूढ़ा गया पर बच्ची का कुछ भी पता नहीं चला ।वही रविवार सुबह लगभग 6:00 बजे ग्रामीणों द्वारा मंदिर दर्शन के लिए जाते हुए लोगों की निगाह मंदिर के पास बच्ची का क्षत विक्षत शव पड़ा देख लिया। जिससे वहाँ हड़कंप मच गया। जिसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव की दशा देख तंत्र विद्या का अंदेशा किया जा रहा है।
सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही एसएसपी ने बताया कि अंकुल कुरील,और बीरेंद्र कुरील को गिरफ्तार किया गया है और उन्होंने ने अपना जुर्म कुबूल किया है। बच्ची के घर वालों के अनुसार और लोगों को भी सामिल होने की जानकारी पर पुंछ ताछ की जा रही है। डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!