एसएसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि दम्पत्ति की शादी 1999 मे हुई थी। और बच्चे न होने पर दीपावली में काला जादू करने की सलाह पर अपने भतीजे को तैयार किया था। और शाम के समय बच्ची को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप करने के बाद उसके अंगों को निकाल कर दम्पत्ति को दे दिया।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी महिला ने बच्ची के कलेजे को खाने की बात कबूल की है और बाकी अंगों को फेंकने को बताया। साथ ही हत्या कर ने वाले साक्ष्य के रूप में चाकू को भी ढूंढ लिया है। हत्या करने वाले 2 लोग अंकुल कुरील और बीरन कुरील को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!