रिपोर्ट -मो० साजिद।बिना मास्क के वाहन चालकों के काटे गए चालान
कोरोना महामारी के शुरू के दौर में पूरे भारत मे लॉक डाउन कर दिया गया था आम जनता अभी तक कोरोना माहमारी के कहर से उभर नहीं पाई है और कोरोना का एक बार फिर से ग्राफ बढ़ना आम जनता के लिए चिंता का विषय है जिसको मद्देनजर रखते हुए साढ़ थाना क्षेत्र साढ़ चौराहे के पास बिना मास्क के वाहन चालको के चालान काटे गए ।
साढ़ थाना क्षेत्र के साढ़ कस्बे के चौराहे के पास थानाध्यक्ष ने कोरोना महामारी के बढ़ते ग्राफ और हुए आम जनता की लापरवाही को देखते हुए बिना मास्क के वाहन चालकों के चालान काटे गए और लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया।परन्तु अगर हम बात यह कहे कि बिना मास्क के लोगों के चालान काटने में आम जनता के साथ दुर्व्यवहार किया गया तो कहीं न कही यह स्थानीय लोगों के अनुसार सत्य है।क्योंकि चंद लोगो के ही बिना के वाहन चलाने पर मास्क काटे गए अगर थानाध्यक्ष महोदय को कोई महंगी या चमचमाती गाड़ी दिखाई दे रही थी तो उसको बिना मास्क के लोगो का चालान काटे ही जाने दे रहे थे।और अगर मास्क चेकिंग में लगी पुलिस की बात करे तो जो एस आई महोदय आम लोगो का बिना मास्क लगाने का चालान काट रहे थे वही खुद ही मास्क को सो पीस में ही लगाए दिखाई दिये।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!