रिपोर्ट- पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर तहसील क्षेत्र ग्राम सरैया निवासी अखिलेश कुमार संखवार के घर पर जल कर रात में गिरा नीम का पेड़ , दीवार टूटी टला हादसा।
आपको बताते चलें कि आंधी तूफान में बड़े बड़े पेड़ टूटने पर हादसे होते सुने गये हैं। लेकिन आज एक अदभुत घटना देखने को मिली ।
अखिलेश कुमार ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र में बताया कि घर के सामने एक नीम का पुराना पेड़ था। जिसमें दीपावली के दिन किसी ने दीपक जलाकर पेड़ पर रख दिया। रात में उसमें आग लग गई और जलने लगी।
पता चलने पर रात में ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और मशीन आई काफी कोशिश के बाद भी आग नहीं बुझा सकी। उसको काटने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। एक सप्ताह तक पेड़ जलता रहा।अंत में वह पेड़ 21 नवंबर को 2 बजे रात में जब सब लोग घर में सो रहे थे ।घर के ऊपर गिर गया। जिससे बड़ा नुक़सान हुआ है गनीमत रही कि सब लोग अन्दर सो रहे थे नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रार्थी एक गरीब मजदूर व्यक्ति है इस लिए प्रार्थना पत्र देकर सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।
वहीं उपजिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार जांच करके कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!