घाटमपुर तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को ब्लाक पतारा ग्राम तेजपुर में बने मिनी स्टेडियम में 11 बजे प्रांतीय रक्षक दल (PRD) की मासिक परेड कराई गई।
जैसा कि आप जानते हैं कि देश की रक्षा के लिए हमारे देश के जवान अपनी जान की बाजी लगा देने को तैयार हैं। वहीं क्षेत्रीय जवान रक्षा के लिए किसी से कम नहीं है।
अजय कुमार त्रिवेदी मण्डल अध्यक्ष पीआरडी, आरती जैसवाल डीओ ,व अनिल कुमार तिवारी जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय विकास दल के आदेशानुसार प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को पीआरडी जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है।
अनिल कुमार यादव(पीआरडी)ट्रेनर ने बताया कि नवम्बर माह के दूसरे शुक्रवार को छुट्टी होने के कारण तीसरे शुक्रवार को रविप्रताप वि0ख0 पतारा, व राकेश कुमार मिश्रा पीआरडी प्लाटून कमांडर की अगुवाई में ट्रेनिंग दी गई है। जिसमें जवानों को कदम ताल,सलूट , शस्त्र सलामी , पत्र व्यवहार,कोविड 19 व महिला सशक्तिकरण के विषय में सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें रामबाबू, रामबिहारी, लालाराम, आदि 26 जवानों ने ट्रेनिंग ली।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!