जनसुविधा केन्द्र के नवीनीकरण में हो रही धन उगाही - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

18.11.20

जनसुविधा केन्द्र के नवीनीकरण में हो रही धन उगाही

कानपुर । सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने वाले जन सुविधा केंद्रों के नवीनीकरण में भारी भ्रष्टाचार की खबरें आ रही हैं। 

जन सुविधा केंद्रों का संचालन करने वाली बी० एल०एस इंटरनेशनल कंपनी के कथित कर्मचारियों द्वारा वीएलई को बरगला कर उनसे 10,000 रुपये ऐंठने का प्रयास प्रयास किया गया। जिस पर वीएलई भड़क गए और पुलिस को सूचना दी। 

वीएलई(विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर) की माने तो उक्त करीब 1,00,000/- रुपये की वसूली कर चुके थे। आप को बता दें कि राशन कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों जैसी सरकारी सुविधाओं का लाभ इंटरनेट के जरिये लोगों तक पहुंचाने के लिए जन सुविधा केंद्रों को सरकार द्वारा खुलवाया गया है। 


वर्तमान में उनका नवीनीकरण बी0एल0एस0 कंपनी कर रही है। नवीनीकरण शुल्क केवल 826 रुपये होने के बावजूद जनसुविधा केन्‍द्र संचालको से  नवीनीकरण के नाम  पर 10,000 रुपये अतिरिक्‍त  मांगे गए हैं और 10000 रूपये की रशीद न देने की बात कही, जिस पर संचालको ने कम्‍पनी के उच्‍चाधिकारियों से बात की तो बताया गया कि ऑनलाइन जमा नया पंजीकरण शुल्‍क 2360 व नवीनीकरण  शुल्क 826 रुपये  के अतिरिक्‍त कोई भी शुल्‍क नही देना है। 

आरोप हैै कि जबरन नगर कोआि‍र्डिनेटर द्वारा संचालको से अतिरक्ति रूपयों की मांग की जा रही है, जिस पर जनसुविधा केन्‍द्र संंचालकों नेे चौकी उस्मानपुर थाना नौबस्ता में लिखित शिकायत की है । वीएलई कर्मचारियों के अनुसार बरगलाकर धन उगाही की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर तीनो कर्मचारी बगलें झांकते नजर आए।

                        छायाचित्र 




No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!