सुना घर देख चोरों ने किया हाथ साफ - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

30.11.20

सुना घर देख चोरों ने किया हाथ साफ

नूर मोहम्मद

जहानाबाद थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला नहीं थम रहा है और पुलिस द्वारा अभी तक हुई किसी भी चोरी का पटाक्षेप नहीं किया जा सका है आज पुनः क्षेत्र के कछेउरा गांव में सूना घर देख चोरों ने लाखों का चपत लगाया।



फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कछेउरा गांव में जसवंत पुत्र राजाराम की पुत्री का विवाह कल शनिवार को उत्तम गेस्ट हाउस जहानाबाद से संपन्न हुआ सभी पारिवारिक जन विवाह कार्यक्रम के दौरान धर्मशाला में ही उपस्थित थे।

सुबह जब कुछ लोग घर आए तो घर का ताला टूटा देख कर पैर के नीचे से जमीन खिसक गई आनन-फानन में जसवंत को सूचना दी गई जसवंत एवं उनकी पत्नी ने आकर देखा तो घर के ताले के साथ-साथ सभी बक्सों एवं अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे और उसमें रखे चांदी और सोने के जेवरात तथा कीमती सामान गायब थे उन्होंने जब घर के ऊपर की मंजिल में रह रहे बेटे के घर में जाकर देखा तो वहां का भी नजारा कुछ ऐसा ही था खुशियों का माहौल अचानक बदल गया था और लाखों की चोरी से सबके चेहरे के रंग फीके पड़ गए थे। 

जसवंत ने हमारे संवाददाता को बताया कि घर में रखे सोने और चांदी के जेवर तथा ₹30000 चोर ताला तोड़कर निकाल ले गए हैं उनके बेटे कमल ने बताया कि ₹50000 घर से गायब हैं एवं अन्य कीमती सामान भी चोर उठा ले गए हैं इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद को दी गई है जसवंत के अनुसार उन्होंने कहा है की शादी के कार्यक्रम से निपट कर आए और अगर किसी के ऊपर शक है तो बताएं उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!