मो० साजिद।
मेला आयोजको के द्वारा मेला न लगाने की गई थी,अपील
घाटमपुर-घाटमपुर कस्बे में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन हुआ जिसमें घाटमपुर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे दिन लगी रही।
घाटमपुर क्षेत्र के लोग कार्तिक पूर्णिमा के मेले को देखने अपने अपने क्षेत्रों से आये ।आज दिन का नज़ारा कुछ यह हुआ कि लोग कोरोना महामारी को मानो भूल गए हो , लोग इस तरह एक दूसरे से घुल मिल कर सामाजिक दूरी को भुला कर खरीददारी करते हुए नजर आए । हालांकि लॉकडाउन के बाद बीते वर्षों की अपेक्षा कम भीड़ रही । बताते चले कि मेले में बीते वर्षो में कानपुर मार्ग में लोगो का पैदल चलना भी दूभर हो जाता था।मेले के बारे मे जानकारी लेने पर मेले के आयोजको ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मेले का आयोजन लगभग पिछले सौ वर्षों से कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में होता चला आ रहा है।कोरोना महामारी के चलते नव रात्रि में लगने वाले मेले को स्थगित कर दिया गया था और लॉक डाउन हटने के बाद पूर्व से ही कार्तिक पूर्णिमा के मेले का आयोजन होने का अनुमान लगाया जा रहा था परन्तु कोरोना महामारी के बढ़ते ग्राफ के चलते सरकार फिर से चिंतित होकर जनता से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील कर रही है परंतु कार्तिक पूर्णिमा में इस वर्ष मेला स्थगित कर दिया गया है और दर्शन मात्र के लिए कुष्मांडा देवी मंदिर के पट खोल दिए गए है। जिससे लोग कुष्मांडा देवी मंदिर के दर्शन कर सकें ,घाटमपुर कस्बे का आस्था का केंद्र बिंदु है जिसमें श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना करते हैं व मंदिर परिसर में लगने वाले मेले का लुत्फ लेते हैं।
छायाचित्र
परन्तु आज यहॉ का नजारा कुछ और ही देखने को मिला यहॉ पर मेला प्रतिबंध के बावजूद भी मेला लगाया गया और श्रद्धालुओं ने आकर दर्शन भी किए और मेले का आनन्द भी लिया।मेला परिसर में कोरोना गाइड लाइन के तहत जारी किए गए निर्देशों का पालन नही किया न की बचाव संबंधित कोई उपाय किए गए जैसा कि मेला आयोजको के द्वारा बताया गया गया था कि सुबह मंदिर परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा मंदिर परिषर में सेनेटाइज संबंधित कोई भी सामान नही उपलब्ध दिखा प्रशासन के नाम पर भी कुछ होम गार्ड ही मंदिर परिसर में मौजूद रहे और अगर हम कोरोना गाइड लाइन की बात करे तो आस पास के गांवों से आये लोगो को किसी भी प्रकार की जानकारी नही दी गई।आये हुए लोगो ने बिना कोरोना के भय के मंदिर में कुष्मांडा देवी के दर्शन किए और मेले का जमकर आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!