रिपोर्ट-मो० साजिद
घाटमपुर-सम्पूर्ण भारत में किसानों के लिए वर्तमान सरकार के द्वारा जो कानून लाया गया उसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।किसानों ने आज पूरे भारत मे किसान हित में भारत बंद का आवाहन किया था जिसमें कानपुर जनपद के घाटमपुर तहसील में भारत बंद के समर्थन में किसानों के साथ साथ विरोधी राजनीतिक दलों के समर्थको ने सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया वही सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करने दौरान पुलिस और सपाईयों से तीखी नोकझोंक हुई और पुलिस ने सपाईयों को गिरफ्तार कर लिया ।
छायाचित्र-किसान यूनियन अम्बावता गुट के महासचिव शमीम रजा उपजिलाधिकारी को
ज्ञापन देते हुए
कानपुर जनपद के घाटमपुर में किसानों के द्वारा तीनो कृषि कानूनो का जमकर विरोध प्रदर्शन किया घाटमपुर में किसान यूनियन अम्बावता विरोध प्रदर्शन करते हुए घाटमपुर उप जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी किसानों में वर्तमान सरकार किसान विरोधी सरकार का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला वही अम्बावता गुट के महासचिव शमीम रजा ने स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किसानों की फसल का दाम उत्पादन लागत में पचास प्रतिशत लाभांश जोड़कर तय किया जाए और किसानों को कर्जमुक्त किये जाने की मांग की
और वही बिजली पानी ,खाद ,धान क्रय केंद्र में धान न खरीदे जाने की समस्या को लेकर अम्बावता गुट ने ज्ञापन सौंपा।किसानो की समस्या को ध्यान में रखते हुए अविलंब पानी छोड़ा जाए और बिजली कटौती न की जाए।और वही किसानों का धान धान क्रय केंद खरीदा नही जा रहा औऱ किसानों को मजबूर होकर बाजारों में न्यूनतम समर्थन मूल्य से बहुत ही कम दामो में बेचना पड़ रहा है। किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में न बिकने का कानून लाया जाए।
वही सपाईयों ने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से तीखी नोकझोंक होने के बाद पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी सपाईयों को गिरफ्तार कर लिया ।
कार्यकर्ता गिरफ्तारी देते हुए
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!