जहानाबाद में किसानों के सम्पूर्ण भारत बंद के समर्थन मेपूर्व सपा विधायक मदन गोपाल वर्मा कार्य कर्ताओ के साथ नगर में घुसते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और किसान विरोधी सरकार के खिलाफ विगुल फूंकने से पहले ही नायब तहसीलदार पुष्पराज सिंह,जहानाबाद थाना प्रभारी संजय सन्धु की टीम ने सपा विधायक को टीम सहित तांज ट्रेडर्स मलिकपुर साढ़ रोड पर रोक लिया और आगे नही जाने दिया।
वहाँ पर मौजूद सपा जिला उपाध्यक्ष सुरेशपाल ने मौके पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है तथा यहां का हर बच्चा किसान है और हर व्यापारी व दुकानदार कृषि पर निर्भर है मौके पर मौजूद पूर्व सपा विधायक मदनगोपाल वर्मा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वर्तमान सरकार फिरंगियों की तर्ज पर किसानों के साथ सुलूक कर रही है जिसके चलते देश फिर से गुलामी की ओर जा रहा है। तथा देश के सभी नौजवान ,किसान , व्यापारी बेरोजगारी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष वहीद कुरैशी,ताज अंसारी, पूर्व चेयरमैन शमशाद खान, चौधरी इस्लाम, आबिद हसन ,राजेन्द्र निगम तथा नायब तहसीलदार , पुष्पराज सिंह, राजस्व टीम के साथ मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!