रिपोर्ट- मोहम्मद साजिद-घाटमपुर-
भारतीय किसान यूनियन के भानू गुट सदस्यों ने किसान दिवस पर आज घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित कुष्माण्डा देवी परिसर में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया व घाटमपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित उपजिलाधिकारी घाटमपुर अरूण कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा,इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट के प्रदेश महासचिव इन्द्रजीत फौजी मौजूद रहे, प्रदेश महासचिव इन्द्रजीत फौजी ने बताया कि वर्तमान सरकार के द्वारा जो भी कानून लाये गये है। वह पूर्णतया किसान विरोधी हैं, किसानों के द्वारा धरना देने पर वर्तमान सरकार पुलिस बल का प्रयोग करते हुये किसानों को डराने का काम कर रही है, भारतीय किसान विरोधी कानून का पूर्णतया बहिष्कार करते हुये जब तक आंदोलन करता रहेगा, जब किसान विरोधी कानून वापस नही लिये जायेंगें।
छायाचित्र
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!