मकान में लगी आग फायर बिग्रेड की मशक्कत के बाद बुझी आग, फटा सिलेंडर, हादसा टला। - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

24.12.20

मकान में लगी आग फायर बिग्रेड की मशक्कत के बाद बुझी आग, फटा सिलेंडर, हादसा टला।

रिपोर्ट- पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर साउथ

रामबाबू संखवार के घर लगी आग जला पड़ा सामान


कानपुर /घाटमपुर कस्बे मे शास्त्री नगर के रामबाबू संखवार पुत्र शिवरतन संखवार घर पर रात 2 बजे लगी आग। लाखों रुपए का हुआ नुकसान। दमकल ने बुझाई आग। बड़ा हादसा होने से बच गया। पड़ोसी सहम गये।
रामबाबू संखवार अपनी पत्नी, 4 बेटियों और एक लड़का के साथ रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है।  साथ में मां ननकी भी रहती है। छोटा भाई  दुर्गा , छोटे पुत्र शिवरतन भी अपने परिवार के साथ मजदूरी करके जीवन यापन करता है।


रामबाबू संखवार का परिवार

रामबाबू ने बताया कि रात को मजदूरी करके अपने घर आया था ठंड के कारण आग जलाकर हाथ सेक रहा था तभी अचानक आग लग गई। बुझाने की काफी कोशिश की जब नहीं बुझी तब सो रहे बच्चों को जगाकर बाहर निकल आया और शोर मचाया। 
मोहल्ले के लोगों ने 112 नं को फोन किया। पुलिस के आते ही घर पर रखा गैस सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया। जिससे पड़ोसी लोग सहम गए और जान बचा कर भागे। 
फायर ब्रिगेड को फोन किया गया  बड़ी मशक्कत के बाद  आग पर काबू पाने में सफल रहे। 
रामबाबू ने बताया कि अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान लेकर रखा था। 30000 हजार रुपए नगद रखा था।सारे कपड़े,जेवर , खाने का सामान, 10 कुन्तल धान  ,गेहूं   आदि जल गया । पूरा परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!