कानपुर व जहानाबाद
कस्बे के आछी मोहाल पश्चिमी में शोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुए घरों में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। ख्रीस्ती कलीसिया के पास्टर जगराम सिंह ने चर्च में प्रभु से प्रार्थना करके शुरूआत किया।
चर्च की क्वायर टीम एलिजाबेथ,नेहा, माधुरी, मंजू लता सरिता इसहाक, एलाइजा जेम्स, जोनाथन जेम्स ने मिलकर आया है यीशु आया है मुकत ले साथ आया है, मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा, झूमो नाचों खुशी से आज यीशु पैदा हुआ आदि गीतों को गाकर परमेश्वर की आराधना की।
पास्टर जगराम सिंह ने परमेश्वर के वचन से बताया कि वचन देहधारी हुआ जो यशायाह भविष्यवक्ता के द्वारा कहा गया था कि एक कुंवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र को जन्म देगी उसका नाम यीशु होगा जो संसार के लोगों के पापो से छुटकारा देगा।वही मसीह यीशु होगा। 2020 साल पहले परमेश्वर द्वारा कहा गया वचन मनुष्य का देह धारण करके पूरा किया। उ केसी यीशु मसीह पर विश्वास करने के द्वारा मनुष्यों के पापो से छुटकारा देता है। और साथ ही कोविड 19 से बचने के उपाय बताए। और साथ में देश में शान्ति कायम रहे और कोविड 19 के लिए, छोटे बड़े अधिकारियों के लिए प्रार्थनाएं की गयी।
लोगों ने मिलकर एक दूसरे को क्रिसमस व नये वर्ष की शुभकामनाएं दी। मुख्य रूप से एस ए जोसेफ, जयराम रामबाबू, माया अनीता ,रवि कुमार मौजूद रहे । अन्त में मंजू लता ने प्रार्थना करके समाप्त किया।
साथ ही जहानाबाद कस्बे के दुर्गा मोड़ स्थित जीवन चर्च पर पादरी सुरेंद्र कुमार मोसेश के द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिस पर दर्जनों की संख्या पर लोग उपस्थित रहे अनुयायियों ने प्रार्थना सभा पर हिस्सा लेते हुए मरियम के लाल ईसा मसीह के जीवन व उनके उद्देश्यों की चर्चा की।
प्रभु ईसा मसीह का गुणगान करते नजर आए सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनके जीवन पर दिए गए संदेशों को लोगों को सुनाया तथा बाइबल में लिखे संदेशों को अपने जीवन में उतारने हेतु लोगों को प्रभु ईसा मसीह की शरण में आकर जीवन सफल बनाने की बात कही इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल सहित एलआईयू के अधिकारी भी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!