रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर
कानपुर देहात : भोगनीपुर में सड़क किनारे ट्रक पलटने से उसमें सवार मजदूरों व बच्चों समेत 6 की मौत हो गई। इसके साथ ही 15 लोग घायल हो गए। दुर्घटना होते ही हाहाकार मच गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां 8 की हालत गम्भीर है। एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। आलू खोदने को ट्रक में सवार होकर जा रहे थे फीरोजाबाद।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर के कलौली तीर गांव व घाटमपुर के बरनाव से काफी संख्या में मजदूर एक ठेकेदार की अगुवाई में सिरसागंज फीरोजाबाद जाने को सोमवार देररात निकले थे। टेम्पो व ट्रक से वह भोगनीपुर तक आये। इसके बाद यहां कोयला लदे एक ट्रक को उन्होंने रुकवाया जो कि इटावा तक जा रहा था। कुछ मजदूर आगे व कुछ पीछे कोयले पर बैठकर जा रहे थे। मउखास गांव के पास अचानक से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा। इससे लोगों में चीखपुकार मच गई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी को निकलवाकर अस्पताल भेजा।
दुर्घटना मे हमीरपुर के कलौली तीर निवासी 42 वर्षीय राधा, उसकी पुत्री 8 वर्षीय कोमल व एक बच्चा 4 वर्षीय सूरज की मौत हो गई। अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी केशव कुमार पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि चालक का पता किया जा रहा। जल्द अस्पताल पहुचाने से काफी राहत घायलों को मिली है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!