रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर
कानपुर/शहर, माल रोड स्थित क्राइस्ट चर्च सन्डे हाल में युनाइटेड क्रिस्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की सुबह 10 बजे से 4 अप्रैल को होने वाले ईस्टर पर्व को सफल बनाने के विषय में हुई विशेष बैठक।
सभा की शुरुआत पादरी एसपी लाल ने प्रार्थना से की। क्रिस्चियन कमेटी आफ कानपुर केमहासचिव डॉ सी डैनियल ने बताया कि लगातार 55 वर्षों से हमारे समाज के बुजुर्गों और पूर्वजों के द्वारा स्थापित यह यूनाइटेड ईस्टर डांस सर्विस का 56 वां वर्ष है। यह अराधना हमारे मसीह समाज की एकता का प्रतीक है।
इस में पूरे शहर से सभी चर्चों के लोग एक साथ सम्मिलित होते हैं और मिलकर एक साथ प्रभु यीशु मसीह की आराधना करते हैं।यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के अध्यक्ष पादरी जीतेंद्र सिंह ने सभा में आए हुए सभी लोगों के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाये जाने के लिए दिए गए सुझावों एवं सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया ।
साथ ही बताया कि इस पर्व में आने जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है और कमेटी के द्वारा बिना दहेज की शादी करवाए जाने को प्रोत्साहित किया जाएगा एवं शिक्षा की व्यवस्था को भी बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही जिन पास्टर्स की विधवाएं है उनको सुदृढ़ बनाया जायेगा।
सभा में उपस्थित मुख्य रूप से पादरी जॉनसन डीएस ,पादरी जीएस गिलबर्ट, पादरी संतोष शिवपुरी, पादरी साजू एलियास, पादरी संजय एल्विन , पादरी वेद प्रकाश यादव, पादरी मनीष चौधरी, पादरी शामुएल कुमार, पादरी राजू एल्विन,पादरी एबी सिंह ,पादरी रवि कुमार, पादरी सैमसंग मसीह, पादरी हरी कुमार, पादरी डीके सागर, पादरी पारसनाथ , भाई सोनी अब्राहम, पादरी इन्द्र कुमार दास इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!