घाटमपुर तहसील क्षेत्र के गांव निमधा में नव निर्वाचित हुई महिला प्रधान की इलाज के दौरान कानपुर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई.।
सोमवार सुबह जानकारी के अनुसार निमधा गांव निवासी मालती सचान गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी थी। एवं देर रात आए परिणाम में वह नवनिर्वाचित प्रधान बनी थी।बीते दो-तीन दिन से वह बीमार चल रही थी।और वह कानपुर के अस्पताल में भर्ती थी. आज सुबह उनकी इलाज के दौरान अस्पताल में ही मृत्यु हो गई ।यह खबर गांव पहुंचते ही लोगों में मातम व परिवार में शोक की लहर फैल गई।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!