कानपुर/ घाटमपुर कस्बे के आछी मोहाल पश्चिमी मे सुबह 9 बजे से 2 बजे तक की गई गुड फ्राइडे की प्रार्थना। लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर चढाये जाने के बाद कहे गए सात बचनो को सुना और उन पर चलने के लिए प्रार्थना में परमेश्वर से मांगी सामर्थ।
गुड फ्राइडे का दिन मसीह लोगों के लिए एक खास दिन माना जाता है। क्यों कि आज के दिन प्रभु यीशु मसीह सारे संसार के मनुष्य जाति के पापों के लिए अपने आपको सूली पर बलिदान होने को दे दिया था।
सभा की शुरुआत क्वायर टीम एलाइजा जेम्स जोनाथन जेम्स एलिजाबेथ जोर्ज ने जो क्रूस पर कुर्बान है वो मेरा मसीहा है, यीशु के लहू की जय। और यीशु सलीब पर मुआ मेरे लिए तेरे कैसा महान दुःख सहा। आदि गीतों को गाकर परमेश्वर की आराधना की।
ख्रीस्ती कलीसिया के पास्टर जगराम सिंह ने चर्च में प्रार्थना करवाई और पवित्र बाइबल से सात वाणी-
1- हे पिता इन्हें क्षमा कर क्यों कि ये नहीं जानते कि हम क्या कर रहे हैं।
2- आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा। 3- हे नारी देख यह तेरा पुत्र है।
4- एलोई एलोई लमा सबक्तनी अर्थात हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया ? 5- मैं प्यासा हूं।
6- पूरा हुआ।
7-मै अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौपता हूं।
बताकर उन पर चलने को और जीवन जीने को प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने वचन सुनकर रो रो कर अपने पापों को अंगीकार करते हुए प्रभु यीशु मसीह से क्षमा मांगी और उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली साथ ही प्रभु भोज का आयोजन किया गया। सारे देश में फैल रही महामारी कोविड के लिए और देश में अमन-चैन कायम रहने के लिए भी प्रार्थना की गई। मौके पर शिव आसरे जोसेफ रामबाबू अरविंद कुमार, रामजीवन, मंजू लता माया अनीता आदि दर्जनों लोगों ने प्रार्थना में सामिल हुए।
कस्बे के शास्त्री नगर में पास्टर प्रकाश सोनारे,जवाहर नगर पश्चिमी में पास्टर अनिल कुमार,पतारा में पास्टर कमलेश मसीह ने चर्च में प्रार्थना करवाई।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!