रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर एक नवयुवक देवेंद्र साहू (25) निवासी कुष्मांडा नगर घाटमपुर शाम 5:30 अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया । बुरी तरह से झुलस गया।
मौके पर उपस्थित यातायात व्यवस्था संभाल रहे B .C. मलखान सिंह, होम गार्ड, पीआरडी जवान महेश कुमार, विश्वनाथ त्रिपाठी ,जितेंद्र कुमार, राजबहादुर, शिवकुमार, और होमगार्ड जवान अरविंद कुमार, और सुभाष आदि लोगों ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ बोरा से ढक कर आग बुझाया और तुरन्त घाटमपुर कोतवाली में सूचित कर सीएचसी उपचार के लिए भेजा।
बताया जाता है कि युवक अपनी ससुराल असधना गया था किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष से झगड़ा हुआ था इसी बात से नाराज़ होकर आत्म हत्या करने की कोशिश की। मौके पर उपस्थित जवानों ने आनन-फानन किसी तरह से उसे बचा लिया। पुलिस पूरी जानकारी करने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!