रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित चन्द्र भाल अस्पताल के सामने शाम 4 बजे एक वैन गाड़ी नम्बर यूपी 78 सीओ 0426 ने स्कूटी सवार सूरज यादव पुत्र चेतराम यादव 31 वर्ष आछी मोहाल पश्चिमी को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
शाम चार बजे सूरज यादव किसी काम से कुष्मांडा देवी की तरफ जा रहा था। जैसे ही अस्पताल के पास पहुंचा कानपुर की ओर से तेज गति से आ रही वैन ने जोर दार टक्कर मारते हुए रोड के पार गुमटी में जा घुस गई। गनीमत रही वैन में कोई सवारी नहीं थी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन सूरज यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही घर वालों को पता चला उनका रो रोकर बुरा हाल है। तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!