कानपुर ग्रामीण घाटमपुर से विपिन कुमार की रिपोर्ट
बुधवार की रात्रि सार्वजनिक रामलीला कमेटी अशोकनगर दक्षिण गोपालपुर रोड घाटमपुर के द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उमेश मिश्र के द्वारा रामलीला का फीता काटकर शुभारंभ किया गया.
वही कार्यक्रम में मंजू लता सचान, गुड्डू पंडित, अनिल यादव, भ्रगु नाथ त्रिपाठी, प्रमोद यादव, अभिषेक, अनिल सचान, भूपेंद्र, वीरेंद्र, समाचार पत्र विक्रेता संघ अध्यक्ष टिंकू बाजपेई, शिवम ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.सार्वजनिक रामलीला का दृश्य
राम का अभिनय कर रहे उपेंद्र मिश्रा, बिहार से परशुराम , लक्ष्मण का संवाद कर रहे आनंद , इटावा से रामजी द्विवेदी, बिल्हौर से रावण, अवध दीक्षित घाटमपुर से जनक अजय दीक्षित का अभिनय किया गया।.
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!