रिपोर्ट :- पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर उत्तर प्रदेश
घाटमपुर, कानपुर, में सोमवार को मोतीझील तुलसी उपवन से 11:30 बजे पादरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से विशेष क्रिसमस रैली का आयोजन किया गया। बच्चे, पुरुष,व महिलाओं ने मिलकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस रैली को निकाल कर शहर व देशवासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर शान्ति,खुशी , उन्नति की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
मसीह समाज के लोग अपने अपने वाहनों से बड़े उत्साह के साथ झांकियों को सजाकर, बच्चों को सेंटा क्लाज एवं स्वर्ग दूत के रूप में ,हाथों में तिरंगे झंडे और क्रॉस , गुब्बारे लिए हुए यीशु मसीह के जन्म के गीत गाते हुए बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
शहर की शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई साथ ही सभी लोग एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया।
क्रिसमस गीतों को गाते हुए पूरे शहर वासियों को क्रिसमस एवं आने वाले नए वर्ष की बधाइयां दी। बेनाझाबर में पादरी राकेश मसीह एवं सामाजिक कार्यकर्ता पैंथर धनीराम बौद्ध और उनके साथियों के द्वारा लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। अन्त में क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल सी डैनिएल एवं सारे लोगों के साथ मिलकर रैली का स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया।
रैली के आयोजक पास्टर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि क्रिसमस रैली को निकालने का एक ही मकसद है। कि मसीह समाज मिलकर एक दूसरे के लिए प्रार्थना करें, कि नये साल में परमेश्वर पूरे देशवासियों को आशीष दे । अन्त में देश की उन्नति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई ।
रैली में प्रमुख रूप से पादरी संजय अल्विन, अनिल गिलबर्ट ,पादरी सैमुअल सिंह, पादरी एबी सिंह, पादरी प्रदीप राव, पादरी पारसनाथ, पादरी साजू एलियास ,पादरी भीम सिंह, पादरी बृजेश कुमार, पादरी हरी सिंह, पादरी रवि कुमार, पादरी इंद्र कुमार, पादरी डीके सागर, पादरी राजू एल्विन, पादरी विजय मोहन , पादरी शैमुएल कुमार, पादरी प्रकाश सोनारे, पादरी उदयभान, पादरी कमलेश मसीह,पादरी पप्पू यादव,पादरी सुनील कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!