रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह
*घाटमपुर,* कस्बे के आछी मोहाल पश्चिमी में ख्रीस्ती कलीसिया के तत्वावधान में बड़े शादगी और धूमधाम से कोविड 19 का पालन करते हुए मनाया गया प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन।
ईसा मसीह के जन्म दिवस पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से अनुयायियों ने आकर सोसल डिसटेंसिग का पालन करते हुए प्रार्थना किया । और एक दूसरे को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन शंकर शर्मा ने प्रार्थना के द्वारा किया। चर्च की क्वायर टीम शिखा, एलिजाबेथ, रूत, अनुष्का , नेहा, जोनाथन जेम्स, एलाइजा जेम्स के द्वारा, मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा,चले हो तुम ख़ुदा के साथ रास्ता संकरा है,बिन तेरे मैं कुछ भी नहीं, यहोवा मुझे तेरी जरूरत है गीतों को गाते हुए आराधना की। शिवआसरे जोसेफ ने जीवन में किये गये परमेश्वर के उपकारो को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।
पास्टर जगराम सिंह ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि,
" हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है; और प्रभुता उसके काँधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत युक्ति करनेवाला पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा। उसकी प्रभुता सर्वदा बढ़ती रहेगी, और उसकी शान्ति का अन्त न होगा, इसलिये वह उसको दाऊद की राजगद्दी पर इस समय से लेकर सर्वदा के लिये न्याय और धर्म के द्वारा स्थिर किए और सम्भाले रहेगा। सेनाओं के यहोवा की धुन के द्वारा यह हो जाएगा।"
प्रभु यीशु मसीह संसार में मनुष्यों के पापों को क्षमा करने के लिए कुंवारी मरियम से जन्म लिया। ताकि जो कोई विश्वास करे वह नाश न हो परन्तु अनन्त जीवन प्राप्त करे। मनुष्य और परमेश्वर का रिस्ता पाप के कारण टूट गया था ।लेकिन यीशु मसीह के जन्म के बाद विश्वास करने के द्वारा रिस्ता परमेश्वर से जुड़ जाता है।
यह आनन्द का सुसमाचार सब लोगों के लिए है। परमेश्वर के पास जाने से कोई जाति व धर्म नहीं बदलता बल्कि जीवन बदल जाता है। जीवन में प्रेम , आनन्द, धीरज , मेल मिलाप, भक्ति, विश्वास, संयम आशा, नम्रता आ जाती है।
कार्यक्रम में छोटे बच्चे ग्लोरी, अर्पन, जेमिमा,
जार्ज,ऋषभ ,रंजीत ,विवेक ,श्वेता के द्वारा यीशु जन्मोत्सव नाटक का मंचन किया गया ।मौके पर उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएसपी के प्रत्याशी भाई प्रशांत अहिरवार ने सबको क्रिसमस की बधाई दी,भाई शामुएल कुमार,रामजीवन, भाई राधेश्याम , रामबाबू, जयराम, शिवचंद्र , अशोक कुमार,विनीता, माया , मंजूलता, ने खास भूमिका अदा की । अन्त में देश की उन्नति ,शान्ति के लिए प्रार्थना की और प्रीति भोज का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!