रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर तहसील ,थाना सजेती में 17 वर्ष से जो व्यक्ति दुनिया में पत्नी के लिए मुर्दा था उसे पुलिस ने जिंदा खोज निकाला।पुलिस ने अथक प्रयास से इस सच्चाई का पता लगाया और व्यक्ति को मथुरा से बरामद करके ले आई। इससे पत्नी व परिवार में बेहद खुशी है।
थाना सजेती के लहुरीमऊ निवासी 40 वर्षीय पप्पू अवस्थी 17 वर्ष पहले संदिग्ध हालात में गायब हो गया था। पत्नी सुमन समेत अन्य ने उसे मृत समझ लिया था व दस्तावेजों में भी वह मृत घोषित कर दिया गया था। कुछ समय पहले सुमन ने महिला आयोग में शिकायत कर आरोप लगाया कि मेरे पति की हत्या 17 वर्ष पूर्व मेरे ससुर जगतनारायण, जेठ सुरेश व वीरेन्द्र ने कर दी है। यह लोग उससे सच्चाई छिपा रहे हैं। इस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। एक सप्ताह पूर्व महिला आयोग ने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिये। इसके बाद थाना प्रभारी नीरजबाबू ने मामले की जांच शुरू की और पूछताछ के लिए जगतनारायण को थाने बुलाया उनसे पूछताछ की गई तो मामला परत दर परत खुलता चला गया।
जगतनारायण ने पुलिस को बताया कि करीब छह माह पहले एक नबंर से मिस्ड काल आई थी उस नंबर को ट्रैक किया तो वह नंबर मथुरा का निकला। इस पर सजेती थाना प्रभारी ने मथुरा पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि पप्पू अवस्थी अपना नाम पता छिपाकर वहां फैक्ट्री में नौकरी कर रहा है। पुलिस ने इस सूचना पर दबाव बनाया और उसे बरामद कर लिया। बाद में पप्पू ने बताया कि वह पत्नी से झगड़ा करके चला गया था।
बरामद करने वाली टीम में सजेती थाना प्रभारी नीरज बाबू, एसआई पंकज सिंह, एसआई कृष्ण कुमार व अभिषेक दुबे शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!