रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर नगर घाटमपुर ,में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद, कानपुर प्रान्त की परम्परागत घाटमपुर जिला बैठक का श्रीगणेश प्रभु श्रीरामजानकी के चित्र का पुष्पार्चन, दीप प्रज्वलन कर हुआ, जिसमें समरसता सप्ताह समेत पिछले छः महीनों में संगठन द्वारा हुए कार्यों की समीक्षा समेत आगामी छः महीने की कार्ययोजना पर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
संगठन में आवश्यक परिवर्तन एवं विस्तार भी किया गया। संगठन द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रमों में 05- 15 फरवरी बसन्तोत्सव, 02 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष, सीतानवमी, रामोत्सव (10-17 अप्रैल), हनुमान जयंती, गोपाष्टमी के कार्यक्रम हर बस्ती मौहल्ले में सम्पन्न किये जाएँगे।
हिन्दू कन्या रक्षा, गौरक्षा, मठ-मन्दिर सुरक्षा, धर्मांतरण पर अंकुश जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर भी रणनीतिक चर्चा सम्पन्न हुई।
हर हिन्दू परिवार को विश्व हिन्दू परिषद से जोड़कर सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोकर जातीय भेदभाव, छुआछूत जैसी बुराइयों से ऊपर उठते हुए एक राष्ट्रभक्त शक्ति के रूप में संगठित करना है। संगठित एवं राष्ट्रभक्त समाज ही भारत का नवनिर्माण कर विश्वपटल पर भगवा लहराते हुए भारत को पुनः विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा।
धर्मपरायण शासन में चिरप्रतीक्षित प्रभु रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर का निर्माण हो रहा है। आगे भी हिन्दू स्वाभिमान, भारतीय संस्कृति की गौरवमयी पुनःस्थापना हेतु मथुरा काशी से लेकर हिन्दू गौरव के हर सांस्कृतिक स्थलों मानबिन्दुओं को पुनः स्थापित किया जाएगा।
सरकार के लिये हो शतप्रतिशत मतदान *
लोकतांत्रिक व्यवस्था का सौंदर्य है, कि इसमें मतदाता ही सर्वशक्तिमान होता है, यही लोकतंत्र की शक्ति भी है। परन्तु यदि मतदाता अपनी शक्ति का प्रयोग नहीं करता है, तो यह शक्ति कमजोर हो जाती है। स्वाधीन भारत के इतिहास में औसतन 50-60 प्रतिशत मतदाता ही अपने मत का प्रयोग करते हैं,
जिससे कि कई बार बहुसंख्यक हिन्दू समाज के हित की अनदेखी करने वाले हिन्दुविरोधी सत्ता में आ जाते हैं। अतः यह अत्यंत आवश्यक है कि राष्ट्र/राज्य में धर्म परायण, हिन्दू हितचिंतक शासन-सत्ता की स्थापना हो, जो जातिवाद एवं तुष्टिकरण की बजाय राष्ट्रवाद, धर्म-संस्कृति, एवं विकास पर बल देते हुए इसी दिशा में कार्य करे।
साथ ही राजनीति में धर्म का बोलबाला हो, धर्म में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी समेत सभी आयामों के कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, समाज एवं अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए कानपुर प्रान्त के सभी नगरों बस्ती मोहल्ले में घर-घर जाकर सम्पूर्ण हिन्दू समाज को हिन्दूहित, राष्ट्रहित में शतप्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।
पत्रकार वार्ता को विश्व हिन्दू परिषद, कानपुर प्रान्त के प्रान्तीय संगठन मन्त्री श्री मधुराम जी ने सम्बोधित किया ,साथ में प्रांत गौरक्ष प्रमुख गंगा नारायण जी, जिला पालक सोमेंद्र जी ,विभाग सेवा प्रमुख सुबोध जी जिला संयोजक शुभम शौर्य अग्निहोत्री , अध्यक्ष मनीष जी , राजेश पांडेय जी ,वीरेंद्र त्रिवेदी जी ,राजा जी ,विनीत जी ,अनन्त जी तथा जिला के समस्त कार्यकर्ता रहे मौके पर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!