ए. सूफियान
आचार संहिता लागू होने के बाद बनते-टूटते समीकरणों की बिसात लगातार रोचक होती जा रही है। कई दिनों की उठापटक के बाद बृहस्पतिवार को भाजपा नीत अपना दल गठबंधन ने सरोज कुरील को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
इसी दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ क्षेत्र के एक कद्दावर कुर्मी नेता की भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए वायरल फोटो ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।
हम बात कर रहे हैं घाटमपुर से दो बार विधायक रहे व फतेहपुर लोकसभा से सांसद रहे कद्दावर कुर्मी नेता राकेश सचान की। पूर्व सांसद राकेश सचान के भाजपा में शामिल होने की अपुष्ट खबरें कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बना रही थी। चर्चाओं के मुताबिक राकेश सचान अपना दल में शामिल होने वाले थे। लेकिन बृहस्पतिवार की दोपहर भाजपा के केंद्रीय स्तर के नेताओं के सामने राकेश सचान ने पार्टी की सदस्यता ली और योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।
इसके साथ ही राकेश सचान के साथ चलने वाले लोगों के भी भाजपा ज्वाइन करने की संभावना सत्य प्रतीत होने लगी है। राजनीतिक पंडितों की माने तो राकेश सचान स्वयं अथवा अपनी पत्नी सीमा सचान को कानपुर देहात की भोगनीपुर सीट या फतेहपुर की बिंदकी की सीट से विधानसभा के रण में उतार सकते हैं।
विदित हो कि राकेश सचान जनता दल व सपा से एक-एक बार विधायक व एक बार सांसद रहे हैं। वर्तमान में वे कांग्रेस में प्रियंका गांधी के व्यक्तिगत सलाहकार की भूमिका निभा रहे थे। अब भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट जुटाने का काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!