रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर/ घाटमपुर के थाना सजेती के अन्तर्गत दुर्गापुर मोड़ के पास लोडर में पुलिस टीम ने पकड़े अवैध हथियार। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अशांती फैलाने के उद्देश्य से तैयार की गई खेप को आउटर पुलिस ने पकड़ लिया. आउटर क्राइम ब्रांच और थाना सजेती पुलिस द्वारा की गई कार्रवाही से हमीरपुर ले जाई जा रही अवैध हथियारों की खेप पकड़ी गई. पुलिस ने एक अभियुक्त को भी दबोच लिया है. अभियुक्त से पुलिस पूछताछ करके उसके गैंग को पकड़ने में लगी हुई है.
बताते चले कि यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आती जा रही हैं ।वैसे-वैसे पुलिस और मुस्तैद होती जा रही है. पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर अजीत सिन्हा ने जनपद के सभी थानों को एलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दे रखे हैं.। इसी मुस्तैदी के क्रम में आउटर क्राइम ब्रांच और थाना सजेती पुलिस ने आनूपुर मोड़ के पास जनपद की सीमा पर हो रही चेकिंग में एक लोडर को रोका तो लोडर चालक लोडर तेजी करके भागने लगा. संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया. लोडर रुकने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 315 बोर के पांच तमंचे 315 बोर व 312 बोर के छह तमंचे रखे मिले.
वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्त की पहचान जनपद रायबरेली के थाना हरचंदपुर निवासी हिमांशु साहू के रूप में हुई. पूछताछ में उसने बताया कि वह थाना रायपुरवा क्षेत्र में अपने बहनोई के मकान में रहकर आसपास के जनपदों से आने वाली हथियारों की डिमांड को पूरा करने के लिये अवैध शस्त्रों की सप्लाई करता है. पुलिस अभियुक्त से पूछताछ करके उसके पूरे नेटवर्क की तलाश कर रही है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में सजेती थाना प्रभारी नीरज बाबू, एसआई शिवकरन वर्मा, एसआई ओमप्रकाश, अभिषेक दुबे, का. सतीश कुमार, दर्शन गौतम, शीशराम गुजर, स्वाट टीम से प्रभारी एसआई मंसूर अहमद, हे. का. निजाम्मुदीन, हे. का. बृजपाल सिंह, का. देवी सिंह शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!