रिपोर्ट -पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर/घाटमपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है जिसमें सैकड़ों किसान ठंड में अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है। भारतीय किसान यूनियन भानू के डा शिवलाल सिंह प्रदेश संगठन मंत्री ने बताया की अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 27 दिसम्बर से शुरू हुआ था और अभी भी जारी है। जिसमें प्रमुख रूप निम्नलिखित मांगे कर्जा मुक्त किसान, साठ वर्ष के अधिक किसानों को 10000 रूपए मासिक पेंशन दी जाये। अन्ना पशुओं को गौशालाओं में बन्द किया जाये , तहसील प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के अन्तर्गत लेखपाल द्वारा ली गई खुली घूस को संज्ञान में लेते हुए बर्खास्त किया जाए ,राजकीय नलकूपों के अनुसार निजी नलकूपों को भी विद्युत शुल्क से मुक्त किया जाए। किसान आयोग का गठन, किया जाये, इन मांगों को लेकर धारना जारी है मुख्य रूप
इन्द्र जीत फौजी राष्ट्रीय महासचिव, वर्षा सचान प्रदेश महासचिव, ,जावेद खान मंडल सचिव व्यापार मोर्चा, अनूप यादव जिला उपाध्यक्ष,व सैकड़ों किसान डेरा डाले हुए हैं। और यह भी जानकारी दी कि तहसील के अलावा गांवों में भी धरना दिये गये है। और मांगे न पूरी होने तक जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!