*कानपुर/घाटमपुर कस्बे के* चर्चों में आज नव वर्ष के प्रथम रविवार को मसीही लोगों ने मिलकर प्रभु यीशु मसीह की आराधना की।
आछी मोहाल पश्चिमी में ख्रीस्ती कलीसिया के पास्टर जगराम सिंह ने नव वर्ष की शुरुआत प्रार्थना से की। चर्च की क्वायर टीम मंजूलता जोनाथन जेम्स, एलाइजा जेम्स,
जार्ज,एलीजाबेथ ,रूथ,नेहा, शुभम सचान ने प्रभु का धन्यवाद करूंगा, उसकी संगति सदा रहूंगा, आराधना में है छुटकारा, आराधना में है चंगाई। आदि गीतों को गाकर परमेश्वर की बड़ाई किया। प्रभु यीशु मसीह के अनुयायियों ने अपने जीवन के अनुभव को एक दूसरे के साथ बांट कर नये वर्ष की शुभकामनाएं दी और गले मिले।
पास्टर जगराम सिंह ने पवित्र बाइबल से प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको एक दूसरे के साथ प्रेम ,आदर ,भलाई, सहनशीलता, कृपा, आनन्द,धीरज,मेल मिलाप, भक्ति, संयम के साथ रहने के लिए प्रार्थना करने की जरूरत है। मुख्य रूप से डा०अशोक कुमार,शिव आसरे जोसेफ, शंकर शर्मा, अखिलेश कुमार,अनिल कुमार, शिवचंद्र, केशव प्रसाद, बहन माया, विनीता, अनीता, धनदेवी, आरती लोगों ने मिलकर देश व अधिकारियों की उन्नति, शान्ति ,खुशी, महामारी के लिए प्रार्थना की गई।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!