रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
*कानपुर /घाटमपुर* ,बुधवार को न्यू इंडिया चर्च आफ गाॅड गोविंद नगर में 11बजे से सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी गण उपस्थित होकर विशेष बातचीत की और शान्ति उन्नति के लिए प्रार्थना भी किया।
बैठक की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय अल्विन ने प्रार्थना करते हुए सभी लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।
साथ ही एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने सभी लोगों को जानकारी दी कि आने वाली सात फरवरी को क्राइस्टचर्च इंटर कालेज ग्राउंड में एसोसिएशन के द्वारा एक विशेष कार्यक्रम जिसका विषय-" मेरा शहर मेरे लोग "का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर के प्रमुख सम्मानित राजनीतिक, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभागीय अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, आदि लोग शामिल होंगे,और कानपुर शहर की शांति और खुशहाली के लिए अपने विचारों को व्यक्त करेंगे। ताकि सब लोग मिलकर प्रेम ,आनन्द चैन से रह सकें।अन्त में सभी लोगों ने कानपुर व देश के लिए प्रार्थना की ।
बैठक में पादरी संजय राज, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी हनन्या पानी , पादरी इन्द्र कुमार दास, पादरी शामुएल कुमार, पादरी भीम सिंह, पादरी पारसनाथ, पादरी रवि कुमार, पादरी प्रदीप राव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!