रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर मंगलवार को क्षेत्र के गांव से लाखों की भीड़ में कुष्मांडा मन्दिर में होगा भोले बाबा की शादी। जिसमें भूत, पिशाच,जानवर,हाथी घोड़ा, आदि बारात में शामिल होंगे। लाखों की भीड़ को सम्भालने के लिए पुलिस मौके पर मुस्तैद रही।
भोले बाबा का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था। आज भोलेनाथ माता पार्वती के गले मे जयमाल डालकर उनका वरण करेंगें। यहां देवों से लेकर असुर, भूत, पिसाच, बैताल बराती बनकर शामिल हुए हैं। नगर में विभिन्न मार्गो के मार्गों से होते हुए शिव बरात कुष्मांडा देवी मंदिर स्थित मंच पर पहुंचेगी। जहां पर बरातियों का स्वागत होगा, जिसके बाद विवाह की अन्य रस्म सम्पन्न होगी।
मंगलवार सुबह नगर स्थित बारीश्वर मंदिर प्रांगण से शिव बरात धूमधाम के साथ निकली बाबा भोलेनाथ की बरात में देवता, भूत, प्रेत, पिसाच, बैताल, बराती बनकर भोलेनाथ की बरात में शामिल हुए हैं। बरात नगर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के लिए रवाना हुई हैं। जहां भोलेनाथ माता पार्वती का जयमाल डालकर उनका वरण करेंगें। इस दौरान यहां आसपास जनपदों से आए लाखों की संख्या में भक्त भी भोलेनाथ की बरात में शामिल हुए हैं।
शिव बरात में मार्ग पर बंटेगा प्रसाद व ठंडाई
बारीश्वर मंदिर से शिव बरात निकलते ही मार्ग पर विभिन्न मोहल्ले के युवकों, भक्तों व व्यापरियों के द्वारा जगह जगह स्टाल सजाए गए हैं। कई स्थानों पर बहार से आए भक्तों के लिए यहां लंच पैकेट की भी व्यवस्था की गई हैं। प्रसाद के लिए महाशिवरात्रि पर्व पर लोगों के व्रत को ध्यान में रखतें हुए यहां फल वितरण की व्यवस्था की गई हैं। और पुलिस बल व अधिकारियों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!