रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर कस्बे के जवाहर नगर में अर्पित ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान घाटमपुर के तत्वावधान में महिलाओं सम्बन्धित जानकारी एवं साझा प्रयास के द्वारा सुरक्षित गर्भपात संबंधी बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आई.पास .की ट्रेनिंग ऑफिसर सुषमा शुक्ला ने उपस्थित संस्था स्टाफ को आवश्यक जानकारी जैसे साढ़े चार माह तक गर्भ पात,प्रशिक्षित डाक्टर द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल में, गर्भपात की गोलियों, एम वी ए तथा उचित तकनीकी द्वारा गर्भपात,गर्भ निरोधक उपायों के कारगर न होने पर,बलात्कार द्वारा गर्भ ठहरने पर, गर्भ में पलने वाले विकृत शिशु , गर्भवती को जान का खतरा होने पर गर्भपात कराना सही है लेकिन भ्रूण परीक्षण के आधार पर, दाई नीम हकीम अथवा अनाधिकृत व्यक्तियों से गर्भपात कराना सही नहीं है। अर्पित ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के महा निदेशक डा शिवलाल सिंह ने संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की संस्थान द्वारा माहवारी प्रबंधन एवम सुरक्षित गर्भपात संबंधी कार्यक्रम भी संचालित हैं। कानपुर नगर एवं कानपुर देहात में 84 केंद्र संचालित हैं।
कार्यक्रम का संचालन वर्षा सचान ने किया संस्था की ओर से,कुलदीप कुमार लेखाधिकारी,समाजसेवी, अवधेश कुमार शिक्षा प्रभारी, भानुप्रताप सिंह आजीविका कार्यक्रम अधिकारी इनके अलावा अर्पित सिंह,आनंद सिंह आदि समेत लोगो ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!