जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर-सागर राज्यमार्ग पर बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक कीरब 12 घंटे वाहन चालकों जाम के झाम से जूझना पड़ा। इस दौरान नौबस्ता से लेकर पतारा तक लगभग 15 किमी की दूरी तक वाहनों की कतार लगी रही। गुरुवार सुबह तक पुलिस कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाने में लगी रही।
दरअसल, नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी के पास देर रात एक ऑटो चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसके बाद हाइवे पर जाम लगने लगा। जाम लगता देख तीन डंपर चालक हाइवे पर ही डंपर खड़ाकर सो गए। जिसके चलते कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जाम ने विकराल रूप ले लिया और 15 किमी तक हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास करती रही। इस दौरान लोगों को मिनटों का सफर तय करने में घंटों लगें।
घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबहादुर पाल ने बताया कि नौबस्ता में देर रात जाम की जानकारी मिली थी। पतारा के धरमपुर में पुलिस मौके पर मौजूद हैं। जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!