रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर गुरुवार को घाटमपुर कस्बा के कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक महाविद्यालय में अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की जनसभा हुई। वह पार्टी कि गठबंधन प्रत्याशी सरोज कुरील के समर्थन में जनसभा करने आई थी। उन्होंने कहा कि विकास की सोच प्रत्येक व्यक्ति की खुशहाली का रास्ता खोलती है।
कहा कि घाटमपुर क्षेत्र में गठबंधन की प्रत्याशी सरोज कुरील किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह वर्ष 2010 से लगातार राजनीति में सक्रिय हैं। और इस दौरान दो बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है। मात्र कुछ सैकड़ा वोटों के अंतराल से विधायक बनते रह गई थी। कहा कि इसबार उनको भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजें।
उन्होंने यूपी में अपना दल और बीजेपी गठबंधन की सरकार के बारे में बोलते हुए कहा कि बीते 5 वर्षों के दौरान सरकार ने तमाम योजनाएं धरातल पर उतारी हैं। हर घर जल, रसोई गैस उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य बीमा, कन्या विद्या धन योजना एवं जनधन खाता आदि तमाम योजनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि घाटमपुर से सरोज कुरील को विधायक चुनकर भेजने के बाद आपके विकास की राह खुलेगी।
मंच पर अनुप्रिया पटेल का स्वागत करने वालों में भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, भाजपा नेत्री गीता सोनकर, कमलेश त्रिवेदी, भाजपा के जिला महामंत्री वेदव्रत सचान, अरुण पाल, सत्येंद्र द्विवेदी, ओपी कटियार, विजय चौरसिया और केके पटेल आदि लोग शामिल रहे।
इस मौके पर अपना दल के अध्यक्ष को गदा और तलवार भेंटकर उनका सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!