जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर क्षेत्र आने वाले होली त्यौहार को लेकर पुलिस इन दिनों बेहद सक्रिय है, जहां पुलिस विभाग द्वारा आम ग्रामीण जनता एवं नगरीय जनता को होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही जा रही है, ज्ञात रहे होली के समय अधिकतर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में लोगों द्वारा नशा करके हुड़दंग करने की बात आम देखी जाती है ,परंतु इस बार पुलिस एक नए तरह के प्रयोग को अमल में लाने की तैयारी कर रही है, जहां पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को नशा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वही नशा करके हुड़दंग करने वालों को कार्यवाही की चेतावनी भी दी जा रही है, इसी क्रम में सजेती थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में लोगों को होली त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व शराब न पीने तथा हुड़दंग ना करने की चेतावनी दी गई है ना मानने पर कार्यवाही की बात भी कही है, त्यौहार को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा शांति समिति की बैठके लगातार जारी है, मंगलवार को हुई सजेती थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणों क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक में क्षेत्राधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।.
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!