जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर/घाटमपुर कस्बे में बीते सोमवार की रात मोहल्ला अशोक नगर उत्तरी (टीचर कॉलोनी) में महाकालेश्वर रामलीला समिति के तत्वाधान में 20वें धनुषयज्ञ महोत्सव समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।
इस मौके पर लीला में प्रदेश स्तरीय पात्रों ने मंचन किया। मंगलवार की देर सुबह तक लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
परशुराम सर्वेश द्विवेदी हमीरपुर और लक्ष्मण सुरेश बाबू त्रिपाठी के बीच रोमांचक संवाद हुआ। धनुष टूटने को लेकर परशुराम का क्रोध देखकर दर्शक स्तब्ध रह गए। इससे पहले धनुष न टूटने पर जनक अंबरीश शुक्ला द्वारा किए गए कारुणिक विलाप को सुनकर दर्शकों की आंखें नम हो गई।
राम का अभिनय उपेंद्र मिश्रा, व्यास अभिषेक द्विवेदी, सुदेश शास्त्री और हास्य कलाकार टिंकू कानपुरी का भी अभिनय पसंद किया गया।
इस मौके पर विभिन्न धार्मिक झांकियों का भी आयोजन किया गया।
समारोह का उद्घाटन नगर पालिका के अध्यक्ष संजय सचान ने फीता काटकर किया। वहीं, नवनिर्वाचित विधायक सरोज कुरील, श्रीराम एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन मनोज भदौरिया, रामलीला समिति के अध्यक्ष राकेश तिवारी (गुड्डू पंडित), पुनीत दीक्षित, आशु शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!