रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर सोमवार को साढ थाना क्षेत्र के एक स्कूल की छात्राओं को महिला शशक्तिकरण मिशन के तहत महिला कांस्टेबल स्वाति मौर्य, व महिला कांस्टेबल अनामिका वर्मा ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उनका मनोबल बढ़ाते हुवे बताया कि हमारे देश की बेटियां किसी से कम नही है।और उनको उनके अधिकारों के बारे में भी बताया कि यदि आपको आते जाते वक्त किसी भी तरह के परेशानी होती है। जैसे कि कोई छेड़छाड़ करता है या अभद्रता करता है तो आप अपने नजदीकी थाने या चौकी ने बेझिझक होकर बताए या आप हमें बताए ,या फिर आप किसी बड़ी मुसीबत में है तो आप महिला हेल्प लाइन नंबर 1076 -या 1090 पर सूचित कर अपनी समस्या को बता सकती है,यदि आप चाहेंगी तो आपका नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।और आपकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा ,और जिसने भी गलत हरकत की होगी उसमे कतई बक्सा नही जाएगा,उसके खिलाफ़ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कठोर दंड दिया जाएगा। यह सुनकर छात्राओं के हौसले बुलंद हो गये।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!