जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर/घाटमपुर वृहस्पतिवार को 11 बजे पतारा क्षेत्र के बम्बुरहा गांव के किसानों की 30-40बीघा गेहूं की खङी फसल में आग लग गयी।
आग लगने कारण बिजली बिभाग की खेतों के ऊपर से गयी 11हजार बोल्टेज की लम्बी लाइन के तारों में पक्षी फंसने और उसके करंट लगकर नीचे जल कर गिरने की वजह से खङी फसल मे आग लग गयी बताया गया है।
गांव के राजेन्द्र सिंह ने 112नं डायल किया, राजेन्द्र सिंह के अनुसार नं डायल करने के दो घंटे बाद फायर बिग्रेड और सम्बन्धित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और यह भी आरोप लगाया कि फोन करने के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। इस बात से ग्रामीण गुस्से में दिखाई दिये। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने भी जान की बाजी लगा कर आग बुझाने में लगे रहे।मौके पर नायब तहसीलदार पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना कर रिपोर्ट मांगी।
वहीं भीतर गांव चौकी अंतर्गत पसेमा, भेलसा गांव में भी दर्जनों बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!