जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर/घाटमपुर तहसील के सजेती थाना क्षेत्र के कोरिया चौकी में शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति के तहत "महिला हेल्प डेस्क थाना सजेती व चौकी कोरिया प्रभारी" की सजगता से एक लड़की की जान बच गई। बताया जाता है कि कुमारी रश्मि देवी पुत्री संतोष कुमार संखवार निवासी धमना बुजुर्ग थाना सजेती जिला कानपुर नगर की है । वह अपने चाचा के साथ कोरिया चौकी आकर प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया कि मेरी मां छोटी छोटी बातों में मुझे डांटती और मारती है। जिसके कारण तीन दिन से मैं खाना नहीं खाया।यदि मेरी मां अपना रवैया नहीं बदलती तो मैं आत्म हत्या कर लूंगी।
यह सुनकर चौकी इंचार्ज शिवकुमार वर्मा ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझाया साथ ही रश्मी को चौकी कोरिया में खाना-पीना खिलाते हुए सांत्वना दी और मां ने भी आश्वासन दिया कि अब मैं जीवन में कभी भी अपनी बेटी को ना डाटुगी ना मारूंगी । शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व लड़कियों को जागरूक करना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना, अभियान चलाकर एक लड़की की जान जाने से बचा लिया। मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क थाना सजेती चौकी प्रभारी कोरिया,अमित कुमार फौजदार व थानाध्यक्ष नीरज बाबू सजेती के कुशल निर्देशन में एक लड़की की जान बचाकर महिला की सुरक्षा किया।
वहीं दूसरी घटना रेशमा पुत्री रामबाबू कुरील निवासी ग्राम कोरिया थाना सजेती जिला कानपुर नगर ने शिकायत किया कि मेरी शादी करीब 8 वर्ष पहले राहुल संखवार पुत्र कन्हैयालाल निवासी मटियारा थाना बिधनू जिला कानपुर नगर के साथ हुई थी ।मेरा पति कई वर्षों से शराब पीकर मुझे अत्यधिक मारता पीटता है ।प्रार्थना पत्र में तत्काल सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को कोरिया चौकी में बुलाया गया और दोनों पक्षों से बातचीत कर अच्छी तरह से समझाया गया। पीड़िता के पति ने शराब न पीने की कसम खाई और मारपीट न करने का वायदा किया।
पत्नी भी संतुष्ट हो गई और दोनों प्रेम से रहने के लिए राजी हुए।अपना घर बसा कर रहने के लिए खुश होकर पुलिस ने घर भेजा । पुलिस की सूझबूझ से दो परिवारों में खुशी लौटी।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!