रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर
कानपुर घाटमपुर तहसील, शाम वृहस्पतिवार को थाना सजेती के अंतर्गत कस्बा सजेती में आगामी चुनाव व नवरात्रि, रमजान के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए क्षेत्राधिकारी घाटमपुर व नीरज बाबू थानाध्यक्ष सजेती पूरे फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। साथ ही कस्बेवासियों, दुकानदारों व व्यापारियों से बातचीत करते हुए समस्याओं के बारे में जानकारी ली। और लोगो को हर प्रकार की सुरक्षा का एहसास करवाया।पूरे पुलिस बल को देख कर लोग सरकार की तारीफ करते नजर आए। सरकार के सख्त रवैया से लोगों में भय भी ब्याप्त है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!