रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर घाटमपुर कस्बे के जवाहर नगर पश्चिमी में रविवार को मानवाधिकार एक्सन फोरम के तत्वावधान में पेड़ लगाओ-पीढी़ बचाव के अभियान में पुलिस विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पूरे देश में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं घाटमपुर में भी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें एक दर्जन लोगों ने अपने अपने विचार विश्व पर्यावरण संरक्षण के विषय में व्यक्त किए। विश्व
पर्यावरण दिवस पर थाना घाटमपुर कोतवाल एस के सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। जिसमें पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। वहीं एस के सिंह ने पर्यावरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल सड़कों के किनारे कोई वृक्षों की छाया नहीं होती है क्यों कि लोग अब वृक्ष नहीं लगाते हैं। पेड़ कटान पर रोक लगाई जायेगी। लेकिन अब लोगों को जागरूक करके वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे लोगों को छाया और शुद्ध आक्सीजन मिल सके, हम लोग कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाने चाहिए।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ शिवलाल सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मानवाधिकार एक्शन फोरम, ने लोगों का परिचय करवाया जिसमें राकेश सिंह, जगराम सिंह मीडिया प्रदेश अध्यक्ष,राजा सचान, सर्वेश साहू, अनिल कुमार, आदित्य कुमार,शंकर शर्मा, सुरेश सिंह, वर्षा सचान, सिम्पल सिंह, सतेन्द्र कुमार जिला अध्यक्ष कानपुर देहात आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!