रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर
घाटमपुर,कानपुर , सरसौल ब्लाक के नर्बल गांव के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को आंगनवाडी कार्यकत्रियो की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का शुभारंभ आंगनवाड़ी की सुपरवाइजर श्री मती आशा पाल ने सभी उपस्थित आंगनवाडी कार्य कत्रियो का स्वागत करते हुए किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम साझा प्रयास नेटवर्क की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी दी गई। एमटीपी एक्ट संसोधित 2021 की भी जानकारी दी गई ।
मौके पर उपस्थित कार्यकत्रीयों को गर्भनिरोधक अंतरा, छाया, निरोध, माला एन ,आदि साधनों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही टीकाकरण एवं साबुन से हाथ धोने का सही तरीका बताया ।
साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि साझा प्रयास नेटवर्क विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन पर जानकारी दे रहा है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना है। मुुुख्य रूप से अंगनवाडी में उपस्थित ब्रजेश वर्मा, अखिलेश जी तथा आंगनवाडी कार्यक्रत्रियां रेखा मिश्रा ,उपशा निगम, पूनम ,प्रतिभा ,रानी, सहित 18 आंगनबाडी कार्यकत्रियां मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!