आवाज ब्यूरो ।
मध्यप्रदेश की वरिष्ठ नेत्री एवं राज्यसभा सॉंसद सम्पतिया उईक का पुत्र सतेन्द्र बुधवार को मादकद्रव्य हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया। सम्पतिया एक जनजातीय नेत्री हैं, एवं मण्डला(मध्य प्रदेश) से राज्यसभा सॉंसद हैं।
![]() |
साभार - वनइंडिया .काम |
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे विशेष अभियान में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक ब्रायो कार सवार पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा उनका पीछा कर उन्हें पकड़ा गया। यूवकों व कार की तलाशी लेने पर सतेन्द्र उइके के पास से 17 पुड़िया, शाहरूख के पास से 10 पुड़िया तथा अभिषेक के पास से 14 पुड़िया प्रतिबन्धित द्रव्य की मिलीं।
तीनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!