कश्मीरी पूर्व आई0ए0एस0 अधिकारी ‘शाह फैसल‘ आज लॉंच करेंगे, अपनी राजनीतिक पार्टी - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

17.3.19

कश्मीरी पूर्व आई0ए0एस0 अधिकारी ‘शाह फैसल‘ आज लॉंच करेंगे, अपनी राजनीतिक पार्टी

आवाज ब्यूरो।

‘जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट‘ होगा नई राजनीतिक पार्टी



2010 बैच के आई0ए0एस0 टापर हैं, शाह फैसल, जनवरी में, कश्मीर में, ‘‘प्रचण्ड हत्याओं एवं केंद्र के विश्वसनीय नेतृत्व के अभाव में‘‘ के विरोध के लिये दिया था त्यागपत्र

फोटो क्रेडिट - रेडिफ.कॉम

शाह के करीबियों के अनुसार शाह ने कई प्रत्याशियों पर ध्यान भी केंद्रित करना शुरू कर दिया है, जो चुनाव के दौरान मैदान में उतारे जा सकते हैं।

पार्टी पहले ही एक वीडियो प्रोमो जारी कर चुकी है, जिसमें ‘फैसल‘ को गॉव के एक बच्चे के रूप में चित्रित किया गया है, जो हर क्षेत्र में एक कदम आगे है और, ‘‘एक विभिन्न प्रकार की राजनीति के परिचय कराने से अपने लोगों की मदद करता है‘‘

पूर्व में ही, पूर्व आई0ए0एस0 अधिकारी, ‘‘स्वच्छ राजनीति एवं भ्रष्टाचार रहित प्रशासन‘‘ के लिये चंदा इकट्ठा कर चुके हैं। फैसल के अनुसार, ‘‘4.82 लाख रूपये इकट्ठे किये जा चुके हैं, जिसमें से आधी रकम कश्मीर के पैलेट गन पीड़ितों के स्वास्थ्यलाभ के लिये प्रयोग की जायेगी‘‘

अटकलें लगाई जा रही हैं कि कई नवजवान एवं उभरते राजनेता ‘फैसल‘ की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। जिस पर शाह ने कहा कि, ‘‘मैंने ऐसी राजनीति की कल्पना की है, जहॉं यूवा परिवर्तन का नेतृत्व कर सकते हैं, एवं अपने भविष्य की जिम्मेदारी ले सकते हैं। मैं युवाओं की नई पीढी का साथ चाहता हूॅं जो मानव अधिकारों, स्वतंत्र अभिव्यक्ति, पर्यावरण एवं विधि के शासन के लिये खड़े हो सकें।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!